इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का सर फिरसे गर्व से ऊंचा हो गया है क्योकि सातवीं बार सबसे स्वच्छ शहर होने का ताज इंदौर के सर पर ही जा सजा है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्वच्छता का अवार्ड से नवाज़ा है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर फिर से स्वच्छ शहर होने का ताज मिला है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्वच्छता का अवार्ड दिया।
अवार्ड मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स पर लिखा कि ‘इंदौर अद्भुत है, इंदौर अतुलनीय है, इंदौर अप्रतिम है। स्वच्छता में इंदौर लगातार सातवीं पर देश में शीर्ष पर आया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर इंदौर की जनता को मेरा प्रणाम। साथ ही समस्त जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, स्वच्छता कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों को हार्दिक बधाई। इंदौर की यह गौरव यात्रा ऐसे ही अविराम जारी रहे, बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
एमपी सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि इंदौर को पूरे देश में सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान मिला है। इसके लिए मैं इंदौर के सभी रहवासियों, जनप्रतिनिधियों, नगर निगम के सभी सदस्यों एवं स्वच्छता से जुड़े सभी कर्मचारियों को हार्दिक बधाई देता हूं।