लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कहा कि नरेंद्र मोदी का आभार जताया कि जिस समय पूरी दुनिया कोरोना से ग्रस्त थी उस समय देश की 140 करोड़ की आबादी को बचाने के साथ ही नई शिक्षा नीति की आधार शिला रखी और नए विजन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी है। पीएमश्री स्कूल योजना इसी दिशा में एक कदम है।
कई बार योजना की घोषणा के बाद काम में समय लगता है लेकिन यहां शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पूरी टीम के साथ पहुंचे। प्रदेश के पांच करोड़ बच्चों के लिए नई योजना शुरू होगी। इस योजना के तहत पहले चरण में प्रदेश के 928 विद्यालय चुने हैं। इसके तहत 1 से 12वीं क्लास तक अपग्रेड करेंगे। आज सीएम योगी ने लखनऊ के लोकभवन में 404 करोड़ रुपये की धनराशि से पीएम श्री स्कूलों के आधुनिकीकरण का शुभारंभ एवं ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए 347 करोड़ रुपये की धनराशि का तोहफा दिया है।