नई दिल्ली : बीते दो दिन से पड़ रही जबरदस्त ठण्ड के बाद शीतलहर से जनजीवन बेहद प्रभावित है। दिल्ली और उत्तर भारत में बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार,कल दो दिन मंगलवार और बुधवार को उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश होने की आशंका है।
जबकि मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओले भी पड़ सकते हैं। पहाड़ी इलाकों में ऊपरी हिस्से में बर्फबारी होगी मौसम अधिकारियों की मानें तो, आने वाले अगले पांच दिनों के भीतर कुछ इलाकों में ज्यादा ठंड और शीत लहर का असर दिखेगा। 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।दिन में भी 12 से 13 डिग्री तापमान के बीच शीतलहर देखी गई।
पश्चिम मध्यप्रदेश के हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते धूलभरी आंधी का भी अनुमान लगाया जा रहा है।राजस्थान, मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया गया है। तेज हवाओं के साथ शीतलहर का प्रकोप देखा जा सकता है।मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक सोमवार और मंगलवार के बाद कुछ इलाकों में कोहरे में कमी दर्ज हो सकती