मालदीव विवाद के बीच सरकार ने लिया बड़ा फैसला, बनेगा नया एयरपोर्ट

नई दिल्ली : मालदीव के साथ वर्तमान विवाद के चलते एक अहम खबर सामने आई है। अब भारत सरकार लक्षद्वीप के मिनिकॉय द्वीप पर नया एयरपोर्ट तैयार करने की योजना पर विचार कर रही है। आपको बतादें कि इस एयरपोर्ट के बनने से लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। नया एयरपोर्ट नागरिक उद्देश्य के साथ ही सैन्य उपयोग के लिए भी होगा। यहां से नागरिक विमानों के साथ ही सैन्य विमान भी संचालित किए जाएंगे।  सरकार के हवाले से खबर है कि नए एयरपोर्ट पर नागरिक विमानों के अलावा सैन्य ट्रांसपोर्ट विमान और फाइटर जेट्स भी उड़ान भरेंगे। यह एक संयुक्त एयरफील्ड बनाया जाएगा। सरकार ने पहले भी मिनिकॉय द्वीप पर नया एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव बनाया गया था लेकिन अब इस प्रस्ताव में बदलाव कर इसे संयुक्त एयरफील्ड के रूप में विकसित किया जाएगा।

सैन्य दृष्टि से नए एयरपोर्ट के बनने से भारत को अरब सागर और हिंद महासागर में निगरानी करने में रणनीतिक रूप से काफी मदद मिलेगी। भारतीय तटरक्षक बल ने पहले सरकार को मिनिकॉय द्वीप पर हवाई पट्टी बनाने के लिए कहा है, लेकिन अब ताजा प्रस्ताव में भारतीय वायुसेना को यहां प्रमुख तौर पर संचालन देने की भी चर्चा है।  पीएम मोदी जबसे लक्षदीप दौरे पर गए हैं उनकी तस्वीरें काफी चर्चा में आईं हैं तभी से पूरे देशभर में लक्षद्वीप की तुलना मालदीव से कर रहे हैं, क्योंकि मालदीव के कुछ नेताओं ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिस पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है।मालदीव सरकार ने भी पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्रियों को पद से हटा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *