रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक होने के बाद सीएम के नाम की घोषणा हो गई है इस एलान में आज मंगलवार को आदिवासी समाज के दिग्गज नेता विष्णुदेव साय का छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री तौर पर नाम सामने आया है। नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 13 दिसंबर को आयोजित हुआ जय जिसमें खुद पीएम मोदी शामिल होने पहुंच रहे हैं।
राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा यहाँ गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई राज्य के मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इसके लिए तैयारी जोरों पर है। कार्यक्रम के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया है।